शहर की दुकानों में चोरी करने वाले युवक सहित पांच खरीददार गिरफ्तार…

[highlight color=”red”]डेढ़ लाख से अधिक का सामान बरामद [/highlight]

 

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight] [highlight color=”red”]आकाश [/highlight]

 

अम्बिकापुर नगर के 3 दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चार खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है। चोरी करने वाले युवक के घर से व खरीददारों के यहां से पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक का सामान बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक गत 23 जुलाई को अम्बिकापुर नगर के अम्बर लाईट एवं इलेक्ट्रॉनिक के मैनेजर संजय कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके दुकान से वोल्टास कंपनी के एसी का इन डोर यूनिट चोरी हो गई है। इसके अलावा महामाया चैक देवीगंज रोड लक्जर इंटरप्राईजेस के संचालक तनुज अग्रवाल ने अपने दुकान से गत 13 मई को एसी वोल्टास कंपनी का ही एसी इन डोर यूनिट को चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिन दहाड़े सिलसिलेवार चोरी को गंभीरता में लेते हुये पुलिस अधीक्षक सरगुजा आरएस नायक के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सरगुजा वेदव्रत सिरमौर व पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर गरिमा डी उपाध्याय के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना कोतवाली अम्बिकापुर को अज्ञात चोर के पता-तलाश हेतु सौंपा गया तथा इसी दौरान आरोपी साजिद अली साकिन बरेजपारा अम्बिकापुर को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध करना स्वीकार किया और उपरोक्त अपराधों में चोरी गई मशरूका को उपरोक्त अपराधों में अपने मेमोरेण्डम में अपने घर से जप्त कराया है। साथ ही आरोपी ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि आरोपी अंकित तिवारी साकिन बौरीपारा, अमित जायसवाल साकिन सेमई थाना चंदौरा, दीपक कुमार गुप्ता, साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर, मुकेश कुमार गुप्ता साकिन सदर रोड अम्बिकापुर को चोरी के सामनों को बिक्री किया है, जिसके कथन के तस्दीक करने पर उपरोक्तो के कब्जे से चप्पल , नटराज पेन, बुफर इनटैक्स कंपनी, व्हील कैप, चश्मा, फेयर एण्ड लवली का पैकेट, अनमोल बिस्किट, व्हेल्स फेन, प्लास्टिक पाईप, इनडक्शन चुल्हा, स्टील फिल्टर, सरसों तेल, डालडा, कम्बल, साउण्ड सिस्टम, स्टील टब, स्टील टंकी, एलईडी, जींस, तिरपाल, ट्राली बैग, टूल्लू पम्प, प्रिंटर प्योर ईट सामग्री जप्त हुआ है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली अम्बिकापुर में वैधानिक कार्यवाही की गई। कार्यवाहीं में थाना कोतवाली से निरीक्षक सुरेश भगत, उनि सुरेश मिंज, सउनि संजय श्रीवास्तव, अलंगो दास, आर अरविंद उपाध्याय, क्राईम ब्रांच से सउनि भूपेश सिंह, विनय सिंह, प्रआर रामअवध सिंह, आर भोजराज पासवान, उपेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, विकास सिंह, बृजेश राय, दशरथ राजवाड़े, मनीष यादव, अमित विश्वकर्मा, मआर सरस्वती पति, प्रेमा मरकाम सक्रिय रहे।

[highlight color=”red”]पढिए .. पहले बलात्कार किया फिर 500 की राहत राशि देकर किया अपमान [/highlight]

https://fatafatnews.com/3-arrested-on-charges-of-rape-including-kotwar-and-former-head/