प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाणिज्यिक कर, श्रम मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज मंगला चौक स्थित नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर के दिनोंदिन विस्तार के साथ ही उसी के अनुरूप आबादी भी बढ़ रही है। यह क्षेत्र सिविल लाईन थाना के अन्तर्गत आता है। सिविल लाईन थाना का क्षेत्र बड़ा होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों द्वारा यहां पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उक्त चौकी शुभारंभ होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो रही है। अब यहां शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सुविधा होगी। श्री अग्रवाल ने शहर के यातायात व्यवस्था के मद्देनजर कहा कि आने वाले दिनों में टेªफिक प्लान बनाया जायेगा। ताकि यातायात के कारण लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने शुभारंभ अवसर पर रोजनामचा रजिस्टर पर सभी नागरिकों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं स्टॉफ को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एन. मीणा विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्षद श्री अभिषेक राम, उमेश चन्द्रकुमार, श्री अजीत भोगल, एल्डर मेन मनीष अग्रवाल, राकेश चतुर्वेदी, कल्याणदास लालवानी, किशोर कुछवाहा, मनीष श्रीवास्तव, श्रीमती बुला विश्वास, नीता श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।