
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जापान और साउथ कोरिया की औद्योगिक यात्रा पर रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरा पूरी तरह से उद्योग और निवेश पर केंद्रित है। सीएम साय ने भरोसा जताया कि छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में बड़ा हब बन सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और साउथ कोरिया ने इन सेक्टरों में वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और छत्तीसगढ़ में भी इन क्षेत्रों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान वे वहां की प्रतिष्ठित कंपनियों और उद्यमियों से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
साय ने कहा, “हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ केवल खनिज और प्राकृतिक संसाधनों तक सीमित न रहे, बल्कि उद्योग, तकनीक और रोजगार के अवसरों के लिए भी पहचाना जाए। जापान और कोरिया का अनुभव हमारे लिए मार्गदर्शक होगा। इससे न केवल अत्याधुनिक तकनीक आएगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खुलेंगे।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नई उद्योग नीति के तहत अब तक 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन हो चुके हैं और उनमें से कई परियोजनाएं जमीन पर उतरना शुरू हो चुकी हैं।
राजनीतिक और औद्योगिक हलकों में सीएम साय की इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इस दौरे से छत्तीसगढ़ में निवेश और औद्योगिक सहयोग का नया दौर शुरू होगा, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देगा।