
जांजगीर । नगर पालिका के निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चौरसिया ने वार्ड क्रमांक 10 में एक भव्य जन संपर्क रैली का आयोजन किया, जिसमें वार्ड के जनता का भारी समर्थन देखने को मिला। रैली के दौरान, योगेश चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और वार्ड के विकास के लिए अपने विजन को साझा किया।
रैली के समापन में,योगेश चौरसिया के कार्यालय का उद्घाटन वार्ड के वरिष्ठ महिलाओं और नागरिकों के द्वारा किया गया। इसके बाद, योगेश चौरसिया ने रैली से आए सभी माता बहनों का अपने हाथों से पैर धुलाकर स्वागत किया, जो एक बहुत ही भावुक और सम्मानजनक पल था।
योगेश चौरसिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 10 से निर्दलीय नारियल फॉर्म छाप अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और वार्ड वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है।