Chhattisgarh 10th & 12th Board Result 2024: छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा को खत्म हुए 20 दिन से ज्यादा का समय बीत गया हैं। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। उन सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से 10वीं 12वीं की रिजल्ट (CGBSE Result 2024) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आया हैं। दरअसल, निर्धारित समय सीमा के अंदर शिक्षकों ने परीक्षा की कॉपियां जचने की काम पूरा कर लिया हैं। अब कयास लगाया जा रहा हैं कि, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड की नतीजे अगले महीने 10 तारीख से पहले घोषित हो सकता हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जचने वाले शिक्षकों को कहा गया था कि, वो 14 अप्रैल 2024 तक मूल्यांकन का काम पूरा कर लें। उसी तर्ज पर शिक्षकों ने निर्धारित समय सीमा के अंदर ही उत्तर पुस्तिका चेक करने की प्रक्रिया पूरा कर ली हैं। ऐसे में कॉपी चेक हो चुका हैं..तो रिजल्ट (CGBSE Result 2024) तैयार करने में लगभग 10 दोनों का समय लग सकता हैं। ऐसे में 30 अप्रैल से 5 मई के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना हैं। बता दें कि, मूल्यांकन दो चरणों में शुरू हुआ था। पहले चरण में 23 मार्च तक और वहीं, दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। इसके लिए बोर्ड द्वारा 36 केन्द्र बनाए गए थे। मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिनके द्वारा 32 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किया गया हैं।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 23 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस साल इस साल हाई स्कूल की परीक्षा (कक्षा 10वीं) में 3 लाख 42 हज़ार 511 स्टूडेंट भाग लिए थे। वहीं, वही हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा (कक्षा 12वीं)में 2 लाख 54 हज़ार 906 स्टूडेंट ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इस तरह कुल 5 लाख 97 हज़ार 507 स्टूडेंट ने इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे।
स्टूडेंट्स (CGBSE Result 2024) ऐसे करें चेक अपना रिज़ल्ट –
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट (Chhattisgarh 10th & 12th Board Result 2024) जारी करने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। यहां से आप अपने रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़िए – Chhattisgarh News: Ex CM भूपेश बघेल की रिश्तेदार ने किया BJP प्रवेश, तो Ex Deputy CM सिंहदेव ने इशारों में कह दी ये बड़ी बात
अय्याशी का अड्डा हैं या स्कूल…प्रधानपाठक के साथ मिलकर टीचरों ने किया ये काम, देखिए VIDEO
सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी कब आएगी? जानिए Dearness Allowance का इंतजार कब होगा खत्म!