Women in liquor shop: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर हाईवे पर स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास शराब ठेका होने से गुस्साई महिलाओं ने तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं की शिकायत है कि मोहल्ले के पुरुष 24 घंटे शराब के नशे में रह रहे थे, जिसके चलते परिवार का पालन-पोषण में दिक्कत हो रही थी। आक्रोशित महिलाओं ने ठेके पर जमकर तोड़फोड़ की। शराब की बोतलें बाहर फेंक हाईवे पर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना था कि शिकायत के बावजूद ठेके का नवीनीकरण किया गया।
वहीं हंगामा कर रही महिलाओं को मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। महिलाओं द्वारा हंगामा करने के दौरान कर्मचारी दुकान छोड़कर रफूचक्कर हो गए। महिलाओं ने कहा कि इस ठेके ने हमारी जिंदगी नरक कर दी है। पति अपनी सारी कमाई ठेके में ही लुटा देता है। घर में बच्चे रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। हमें कंगाल कर ठेके वाला मालामाल हो रहा है। पहले ठेका बंद हो गया था, लेकिन फिर से खुल गया, जिसके चलते महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
हाथ में लाठी-डंडा लेकर आ रही महिलाओं को देखते ही ठेके के कर्मचारी भाग खड़े हुए। शराब की बोतलें और पौवे सड़क पर फेंक दिए। उनमें आग भी लगा दी। साथ ही हाइवे पर जाम भी लगा दिया। महिलाओं का गुस्सा देख आसपास अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराया।
इन्हें भी पढ़िए –इस इलेक्ट्रिक कार की ताबड़तोड़ डिमांड: 24 घंटे के भीतर मिले 88,898 ऑर्डर; 800 किलोमीटर की है रेंज, जानिए डीटेल
देखिए Video: कवासी लखमा जीते, एक ही वार में विरोधी को कर दिया ढेर…