SGG यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही: B.Com Final Year का पेपर रद्द, जानिए अब कब होगा Exams

SGG University: संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा, अंबिकापुर की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आया हैं। दरअसल, बीकॉम फाइनल ईयर की एग्जाम रद्द कर दिया गया हैं। एग्जाम रद्द होने के चलते छात्र-छात्राओं में अपरा तफरी मच गई। बीकॉम फाइनल ईयर का परीक्षा उस समय रद्द किया गया, जब स्टूडेंट्स परीक्षा हॉल में परीक्षा देने के लिए बैठने ही वाले थे। विश्वविद्यालय की इस तरह की लापरवाही से संभाग भर के महाविद्यालय में परीक्षा प्रभावित हुआ। दरअसल, आज बीकॉम फाइनल ईयर का अकाउंट मैनेजमेंट का एग्जाम 3:00 बजे से 6:00 के बीच होना था। लेकिन, यूनिवर्सिटी ने अकाउंट मैनेजमेंट की जगह टैक्स की पेपर एग्जाम सेंटर में भेज दिया था। अब बीकॉम फाइनल ईयर की अकाउंट मैनेजमेंट की परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित होगी। जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं।

यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़, 1 अप्रैल 2024 को B Com अंतिम वर्ष Management Accounting का परीक्षा होना तय था। जिसको संशोधित करके 19 अप्रैल को तय किया गया हैं। इस संशोधित का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया हैं। अधिसूचना में लिखा हैं विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क्रमांक 1207/ परीक्षा /ई-3/2023 दिनांक 22.03.2024 के अनुक्रम में बीकॉम -भाग तीन मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Management Accounting) के प्रश्न पत्र को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर टाइम टेबल में संशोधित किया जा रहा हैं।

इस संबंध में असीम केरकेट्टा, ओएसडी गोपनीय अतिरिक्त प्रभारी यूनिवर्सिटी ने बताया कि, बीकॉम फाइनल ईयर मैनेजमेंट अकाउंटिंग का पेपर लीक नहीं हुआ हैं। Management Accounting के जगह कोई अन्य शीर्षक का क्वेश्चन पेपर एग्जाम सेंटर में पहुंच गया था। इस वजह से समय रहते हमको जब जानकारी मिली। तो हमने परीक्षण के दौरान मिला की जो जानकारी केंद्र द्वारा दी गई, वो सत्य हैं। बॉक्स के अंदर जो टाइटल था वो दूसरा था जिस वजह से स्टूडेंट्स एग्जाम्स हॉल में घुसते उससे ठीक पहले अधिकारियों से बात करके इस विषय का परीक्षा को स्थगित करके अन्य दिन को होना कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि, इसकी जांच होगी। इस सब्जेक्ट का परीक्षा 19 अप्रैल को तय किया गया हैं। उसके लिए नवीन प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए – 

इस इलेक्ट्रिक कार की ताबड़तोड़ डिमांड: 24 घंटे के भीतर मिले 88,898 ऑर्डर; 800 किलोमीटर की है रेंज, जानिए डीटेल

IPL के इस मैच का बदल सकता है शेड्यूल, मुकाबले पर गहराया सस्पेंस

सुबह-सुबह शराब ठेके पर लग गई औरतों की भीड़, फिर जो हुआ उसकी होने लगी चर्चा, जानिए पूरा मामला

Lathicharge On Teachers: नौकरी छीनने के बाद बरसाईं लाठियां, CM हाउस घेरने पहुंचे थे टीचर, पुलिस ने खूब कूटा

पढ़िए अधिसूचना –

screenshot 20240401 171641 samsungnotes4689186104119599105