POCO M6 5G: पिछले कुछ वर्षो से मार्केट में आए मशहूर स्मार्टफोन कंपनी POCO ने इंडियन टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में एक नया POCO M6 5G एयरटेल एक्सक्लूसिव लॉन्च किया हैं। बता दें कि, POCO का यह एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन वर्तमान में देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हैं। यह स्मार्टफोन एयरटेल प्रीपेड के साथ लॉक हैं,और POCO M6 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर पर चलता हैं। इसमें 90Hz एलसीडी डिस्प्ले दी गई हैं।यह स्मार्टफोन विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के जरिये 10 मार्च दोपहर 12:00 बजे से बिक्री शुरू हो गया हैं।
आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में- पोको का इस 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच एलसीडी डिस्प्ले, एचडी+ (1650 × 720 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिल जाएगा।
इसमें माली G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC काप्रोसेसर लगा हुआ हैं। इसके साथ ही, 4GB/ 6GB/ 8GB रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम मेमोरी इनबिल्ड हैं। POCO M6 5G में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज और एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिल जाएगा। इसमें MIUI 14, Android 13 पर आधारित. दो Android संस्करण अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा पैच अपडेट ऑपरेटींग सिस्टम लगा हुआ हैं।
इस फ़ोन में आपको f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का रीयल कैमरा के साथ 5MP शूटर फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। 5000mAh का बैटरी लगा हुआ हैं। इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग, 10W चार्जिंग एडॉप्टर रिटेल बॉक्स में शामिल, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिल जाएगा।
POCO के इस फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर मिल जाएगा। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जै लगा हुआ हैं। यह फोन डुअल-सिम, 5G, वाईफाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बेइदौ स्पोर्ट करता हैं। इस 5G फोन मार्केट में तीन कलर में उपलब्ध हैं। ओरियन ब्लू, पोलारिस ग्रीन और गैलेक्टिक ब्लैक।
इस (POCO M6 5G एयरटेल एक्सक्लूसिव) फोन की प्राइज 4GB + 128GB कंफिगरेशन विकल्प के लिए 8,799 रुपए हैं। जो की इस रेंज में सबसे अच्छा और सस्ता प्राइज हैं।
बता दें कि, POCO M6 5G एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरिएंट की खरीद पर 750 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट का लाभ उठाया जा सकता हैं। हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को इस डिवाइस पर एयरटेल कनेक्शन का उपयोग करना होगा और लाभ प्राप्त करने के लिए 18 महीने के लिए 199 रुपये या उससे अधिक के अनलिमिटेड प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा।
इन्हें भी पढ़िए –
इंडिया गठबंधन को इस राज्य में भी झटका, अलग हुई ये पार्टी; अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
Today’s Horoscope: इन राशि वालों की किस्मत में लगेगा चार चांद, रुपयों-पैसों का होगा दोगुना लाभ
मौसम की जानकारी: फिर से दस्तक देगी ठंड! इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट