Ambikapur News: संस्कृत विद्यालय को मिला कंप्यूटर सेट, SDM के निर्देश पर BEO ने कराया कंप्यूटर उपलब्ध

अनिल उपाध्याय/सीतापुर- क्षेत्र की आस्था का केंद्र मंगरेलगढ़ धाम में संचालित मातृछाया संस्कृत विद्यालय को प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से कंप्यूटर प्रदान किया गया। एसडीएम रवि राही एवं बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर के संयुक्त प्रयास से संस्कृत विद्यालय को निःशुल्क कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया।

दरअसल, मंगरेलगढ़ धाम में क्षेत्र का एकमात्र आवासीय संस्कृत विद्यालय संचालित हैं। जो लोगो के दान एवं सहयोग से संचालित हो रहा हैं। इस विद्यालय में निर्धन एवं अनाथ वर्ग के कुल 70 बच्चे अध्ययनरत हैं। जहाँ उन्हें संस्कृत एवं हिंदी की पढ़ाई के साथ नैतिक एवं आधुनिक शिक्षा निःशुल्क दी जाती हैं। सीमित संसाधनों के बाद भी लोगो के सहयोग से यह विद्यालय विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा हैं। एसडीएम एवं बीइओ द्वारा विद्यालय में कंप्यूटर उपलब्ध कराने से अब यहाँ के बच्चे कंप्यूटर के माध्यम से आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।

इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी शैक्षिक समन्वयक उमेश मिश्रा गणेश यादव सुशील मिश्रा आदि उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़िए – CG Entrance Exam 2024: पीईटी, पपीपीएचटी, पीपीटी एवं प्री एमसीए Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब हैं Exams!

Mahtari Vandan Yojana: पात्र महिलाओं के खाते में 8 मार्च को नहीं बल्कि इस दिन डलेंगे 1हज़ार रुपए.!

Vyapam द्वारा निकाली गईं किसी भी भर्ती परीक्षा का फॉर्म कैसे भरें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप आसान तरीका में..

Big Breaking: होली से पहले कर्मचारियों को मिली बड़ी तोहफ़ा, 7th Pay Commission में बढ़ोतरी का आदेश जारी,15 हज़ार तक बढ़ेगा सैलरी