How to Apply in PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार लोगों को फ्री बिजली का तोहफा दे रही ही है। इसके लिए एक योजना लाई गई है। इस स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। बीते गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। घरों की छतों पर सोलर पैनल के माध्यम से यह बिजली मिलेगी। योजना के तहत शहरों से लेकर गांवों तक घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे लोगों को बिजली के बिल में भारी-भरकम बचत होगी। इस योजना के तहत सरकार कुल 75,021 करोड़ रुपये निवेश करेगी। स्कीम में लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी आएगी। साथ ही रियायती दरों पर लोन भी मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने BJP नेता की धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस तरह करें योजना में आवेदन
स्टेप 1. आवेदन के लिए आपको pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर जाएं।
स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन के लिए अपना राज्य और अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें।
स्टेप 3. अब अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। अब पोर्टल में बताये गए निर्देशों का पालन करें।
स्टेप 4. अब अगले स्टेप में आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें। फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
स्टेप 5. अब डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। एक बार जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
स्टेप 6. इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
स्टेप 7. नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।
स्टेप 8. अब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें।
स्टेप 9. अब 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।
इंजरी के कारण टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, नहीं खेल सकेगा पूरी सीरीज
Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना की आज गई अंतिम सूची, आपको 1 हजार रुपए मिलेंगे या नहीं? इस वेबसाइट पर तत्काल चेक करिए नाम…
छत्तीसगढ़: Sunday को भी खुले रहेंगे बैंक, इस वजह से कलेक्टर ने लिया ये फैसला.!