Mahendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। दरअसल, शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पोंडीडीह के संचालन लिए जाने में ग्राम पंचायत पोंडीडीह सरपंच, सचिव असमर्थ हैं। इसलिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार आमजनों, ग्राम पंचायतों के महिला स्व सहायता समूह, लैम्प्स, अन्य समूह, सहकारी समितियों से दुकान आबंटन हेतु सूचित किया जाता हैं कि, शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पोंडीडीह (आई.डी. क्र. 532004018) के संचालन लिए जाने में ग्राम पंचायत पोंडीडीह सरपंच, सचिव असमर्थ हैं। जिसका नवीन एजेंसी नियुक्त किया जाना हैं।
उक्त सम्बंधित आवेदन पत्र प्रस्ताव सहित जिसमें दुकान संचालन के लिए पूंजी की व्यवस्था, महिला स्व सहायता समूह के लिए ग्रेडिंग, पंजीयन बैंक खाते से संबंधित जानकारी, सहित शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्था आवेदन 19 फरवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक कार्यालयीन समय शाम 05:30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त दिनांक के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां में कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक लिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़िए – छत्तीसगढ़: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, तीन दिन तक शराब दुकान बंद
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए
CG Board Exam 2024: CG बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं क्लास के इन स्टूडेंट्स को मिलेगा बोनस अंक!