फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय
सरगुजा…बारिश में जानलेवा गड्ढे एवं सूखे में धूल ने किया लोगों का जीना मुश्किल नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार का असर पड़ा हैं। समाचार प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने सुध लेते हुए सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया हैं। सड़क में जगह जगह निर्मित गड्ढों को जीएसबी की परत चढ़ा कर भरा जा रहा हैं। इस मरम्मत कार्य से बारिश के दिनों में जानलेवा गड्ढों से लोगो को राहत तो मिल जाएगी। लेकिन, सूखे मौसम में जीएसबी की परत धूल बनकर लोगों का जीना मुहाल कर देगी। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा सड़क किनारे बसे लोगों को भुगतना पड़ेगा। देखिए VIDEO –
ये था पूरा मामला- सरगुजा…देखरेख के अभाव में नगर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे की सड़क बारिश के दिनों में काफी जर्जर और बदहाल हो गई हैं। मरम्मत के अभाव में सड़क पर निर्मित जानलेवा गड्ढे एवं सूखे में उड़ने वाली धूल ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया हैं। खासकर बारिश के दिनों में पानी से लबालब तालबनुमा गड्ढे लोगो के लिए जानलेवा साबित होने लगते हैं। सड़क की इस दुर्दशा से परेशान नगरवासियों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की हैं। ताकि जर्जर हो चुकी सड़क लोगो के लिए जानलेवा साबित न हो जाए। पूरा सामाचार पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें CG-नेशनल हाईवे की दुर्दशा, बारिश में जानलेवा गड्ढे एवं सूखे में धूल ने किया लोगों का जीना मुश्किल, देखिए VIDEO