CM ने ली युवा कांग्रेस की क्लास: कहा इतिहास पढ़े, सबसे ज्यादा सचेत रहे, प्रैक्टिकल की तरफ ध्यान दे, तब पछाड़ पाएंगे BJP को

रायपुर. युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुईं। इसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी चंदन यादव, सहप्रभारी विजय जांगिड़ भी शामिल हुए। बैठक में 2023 विधनसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। बैठक में सीएम ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की क्लास लागई औऱ उन्हें इतिहास पढ़ने की सलाह दी।

Random Image
img 20230603 wa00434228001491124435236

बैठक के बाद CM बघेल बोले – यूथ कांग्रेस को मैंने कहा है कि जो उम्र है सपना देखने वाला उम्र है ऐसे समय में व्यावहारिक काम करना नेगलेक्ट करते हैं, हमको व्यवहारिक की तरफ ज्यादा ध्यान देना है, यूथ को मजबूत करना है। सोशल मीडिया आजकल किसी की छवि बनाता नहीं है लेकिन छवि बिगाड़ने का काम बहुत तेजी से हो रहा है। सचेत रहने की जरूरत है। सचेत तब रह सकते हैं जब आप कांग्रेस का इतिहास जानेंगे, यूपीए सरकार की उपलब्धि, वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जानेंगे। अध्ययन होगा तो जवाब दे पाएंगे। भ्रामक सूचनाएं का खंडन होना जरूरी है अपनी उपलब्धियों के योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।सभी संगठनों को एक साथ मिलकर हम लोग काम करेंगे बीजेपी को पछाड़ना बहुत बड़ा काम नहीं है।

img 20230603 wa00417938208690194088951

इन्हें भी पढ़ें –

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने पंजाबी गाना पर ऐसा डांस किया, लोग बोले- मेट्रो ही बंद करवाएगी! देखिए VIDEO

Social Media में इस डॉग के 2.5 करोड़ फॉलोवर्स, हर साल कमाता हैं 8 करोड़ रुपये

इस अक्षर के नाम वाले व्यक्ति के तरफ़ आसानी से आकर्षित होते हैं लोग, जीना पसंद करते हैं लग्जरी लाइफ, जानिए इनकी खासियत