Social Media में इस डॉग के 2.5 करोड़ फॉलोवर्स, हर साल कमाता हैं 8 करोड़ रुपये

फ़टाफ़ट डेस्क. सुनकर जरूर हैरानी हुई होगी कुत्तों के भी फॉलोवर्स होते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पिछले कुछ सालों में लोग जमकर कमाई कर रहे हैं। इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि ने दुनियाभर में कई नए स्टार्स दे दिए हैं। भारत में भी गांवों में लोग रील्स बनाकर फेमस हो रहे हैं और इतनी कमाई कर रहे हैं। जिसकी कल्पना जल्दी कोई नहीं कर सकता। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनकर कमाई करते हुए इंसानों को तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी डॉगी को देखा हैं।जो सोशल मीडिया के जरिए साल में करोड़ों की कमाई करता है? यकीनन यह सुनकर आप चौंक जरूर गए होंगे। एक गोल्डन रिट्रिवर डॉग हैं। जिसकी सालभर की कमाई आठ करोड़ 28 लाख रुपये हैं।

Random Image

प्रिंटेड पेट मेमोरीज नामक कंपनी द्वारा किए गए रिसर्च में सामने आया हैं कि, टकर दुनिया में सोशल मीडिया पर नंबर वन इंफ्लूएंसर है। स्पोन्सर्ड ऐड्स के जरिए से टकर दो साल की ही उम्र से करोड़ों की कमाई कर रहा है। टकर की मालकिन का नाम कर्टनी बडजिन है, जोकि इसका सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करती हैं। उन्होंने ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बताया कि यूट्यूब 30 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक 30 मिनट के वीडियो के लिए देता हैं।

इंस्टाग्राम के जरिए वह तीन से आठ स्टोरीज के लिए 16 लाख रुपये की कमाई करती हैं। इसके अलावा भी विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उनकी करोड़ों की कमाई होती है। सालभर में कुल आठ करोड़ से ज्यादा की रकम वह कमा लेती हैं। 31 वर्षीय बडजिन पहले घरों में सफाई का काम करती थीं। उनके पति माइक एक सिविल इंजीनियर थे। दोनों ने अपनी नौकरी छोड़कर टकर का सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करना शुरू कर दिया। इससे वे अब बंपर कमाई कर रहे हैं।

IMG 20230525 WA0026

जून 2018 में उन्हें टकर मिला था। जब वह आठ हफ्तों का था। उसी समय महिला ने उसका इंस्टाग्राम पेज बना दिया। अगले ही महीने उसका वीडियो वायरल हो गया। बडजिन ने बताया कि उस वीडियो में हमने उसे आइस क्यूब दी थी, जिससे वह खेल रहा था। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे डॉग को लेकर कई लोग इंट्रेस्टेड हैं। जब उसकी उम्र महज छह महीने थी। तभी उसके सोशल मीडिया पर 60 हजार फॉलोवर्स हो गए थे। टकर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगभग ढाई करोड़ फॉलोवर्स हैं। इसमें से टिकटॉक पर एक करोड़ दस लाख, यूट्यूब पर 51 लाख, फेसबुक पर 43 लाख, इंस्टाग्राम पर 34 लाख और ट्विटर पर 62 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।