धूम मचाने आया 5 कैमरे वाला 5G फोन, 16GB रैम के साथ 67W फास्ट चार्जिंग भी

फटाफट न्यूज डेस्क. शाओमी ने फाइनली नए सिवी सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर Xiaomi Civi 3 को लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया हैं। नए फोन में 6.55-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता हैं। फोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे मिलते हैं।

IMG 20230525 WA0025

कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ-

इतनी हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत

कंपनी ने Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- रोज पर्पल, मिंट ग्रीन, एडवेंचर गोल्ड और कोकोनट ऐश में पेश किया हैं। फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) हैं। फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) और टॉप-एंड 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,200 रुपये) हैं। डिवाइस आज से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले और 16GB तक रैम

फोन एक ऑक्टा-कोर 4nm डायमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस हैं। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। फोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले हैं। जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता हैं। डिस्प्ले पैनल में 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन हैं। फोन एमआईयूआई 14 पर काम करता हैं।

50MP ट्रिपल रियर कैमरा और दो सेल्फी लेंस

फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX800 सेंसर शामिल है, जो f/1.77 अपर्चर और OIS सपोर्ट करता हैं। इसके अलावा, फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी हैं। सेल्फी के लिए पिल शेप कटआउट में दो सेल्फी कैमरे लगे हैं। जिसमें f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और f/2.4 अपर्चर और EIS सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस हैं। कंपनी का कहना हैं कि, आगे और पीछे के कैमरे 30 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी

फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी हैं। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, 4G, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, एनएफसी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडौ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और एक हाई-रेस वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन भी हैं।