FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
उदयपुर ब्लाॅक मुख्यालय अंतर्गत ग्राम परसा में संचालित कोल खदान की संचालनकर्ता कंपनी अदानी द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत खदान प्रभावित गांव के किसानों को जशपुर जिला के कुनकुरी विकास खण्ड का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण का उद्धेश्य कृषकों की बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है। इस आयोजन में परसा, साल्ही और बासेन ग्राम के कुल 74 किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने रायगढ़ सहयोग समिति संस्था द्वारा क्रियान्वयित नाबार्ड बाडी परियोजना अन्तर्गत लगाये गये आम और काजू के पौधों की बाड़ी का किसानों ने भ्रमण किया।
जिसमें आम और काजू के पौधों को वैज्ञानिक तरीके से लगाने की विधि, नयी तकनीक से देखभाल की विधि, भूमि सुधार के कार्यो, भूमि का समुचित उपयोग, ड्रीप एरिगेशन तकनीक के माध्यम से पौधों की सिंचाई , जैविक एवं मिश्रित खेती कर सब्जी उत्पादन करने के तरीकों को भी किसानों ने जाना। साथ ही साथ इनके माध्यम से अपनी आमदनी को किस तरह बढ़ाया जा सकता है और उसके नए तरीको को जाना। किसानों ने कुनकुरी के पांच गांव खुड़गांव, चटकपुर, सेन्दरीमुण्डा, पूटूकेला और रानीकोम्बों का भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम में अदानी कंपनी के सी.एस.आर टीम के सदस्य अनिल जायसवाल, उमेन्द्र साहू एवं सौरभ सिंह ने भी भाग लिया।