राजनांदगांव। 16 अक्टूबर को शिव कुमार निर्मलकर पिता संतराम निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी सुन्दरा की रिपोर्ट पर मृतिका सरिता निर्मलकर उम्र 32 वर्ष को उसके पति मुकेश निर्मलकर के द्वारा मोबाईल फोन से बात करने की विवाद को लेकर आक्रोश में आकर रात्रि करीबन 10 बजे घर मे रखे धारदार टंगिया से मारकर हत्या करने से चौकी चिखली थाना कोतवाली अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना बाद वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई एंव नगर पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश देकर साक्ष्य सबूत के आधार पर विवेचना के दौरान आरोपी मुकेश निर्मलकर हरिचन्द्र निर्मलकर उम्र 35 साल निवासी सुन्दरा जिला राजनांदगांव को पकड़कर पुछताछ कर जुर्म स्वीकारने पर 17 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी पता तलाश में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा , उप निरी एम०पी० सिंग , सउनि जी०एस० कोर्ट प्र0आर0 सुरेन्द्र दुबे , कोतवाली पेट्रोलिंग एवं आर 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1439 गिरिजा शंकर देवांगन की भूमिका सराहनीय रहा ।