राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण यह है कि थाना गड़ई जिला राजनांदगाव में आशा मल्लाह नाम की एक लड़की को बार बार दहेज़ को ले कर प्रताड़ित किया जाता था, मारपीट के आलावा उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी,जिसमे उसके ससुराल के ही लोग सास, ससुर, पति,और चाची सास शामिल थे। जिससे परेशान होकर मृतिका ने जहर खा लिया जिसका उपचार श्री बालाजी अस्पताल रायपुर में किया जा रहा था किन्तु उपचार के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई, मृत्यु पश्चात जाँच मार्ग पर धारा 304 B, 34 दर्ज कर पूरे परिवार को गिरफ्तार किया गया है। इस बात से सभी भली-भाती परचित है की दहेज़ मांगना या प्रताड़ित करना एक कानूनन अपराध है फिर भी कम शिक्षा और लालच में आकर ससुराल पक्ष द्वारा ऐसे अपराधों को अंजाम दिया जाता है।बिना इसके परिणाम का अंदाजा लगाए हुए। हलांकि सभी अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ में ली लिया गया है। भारत में प्रत्येक वर्ष ऐसे कई केश सामने आते है जिसमें दहेज़ को लेकर लड़की को प्रताड़ित किया जाता है। ऐसा करने से लड़की या तो ख़ुद ही आत्महत्या कर लेती है या कई बार विरोध करने पर ससुराल पक्ष के द्वारा जान से मार दिया जाता है