कवर्धा। एक तरफ़ राज्य में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। नदी-नाले उफ़ान पर है। लोग इस आफत की बारिश से बचने तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। ज्यादा जलभराव से कई बड़े डेम के गेट भी इस साल खोल दिए गए हैं। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी उफनते बांध में मछली पकड़ रहे हैं।
दरअसल कवर्धा ज़िले का छीरपानी बांध पिछले 2 दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से लबालब भर गया है। जिस पर मछलियां उछाटा ले रही है। जिससे उफनते बांध में मछली पकड़ने वालों की होड़ लगी हुई है। लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए।मछलियां पकड़ने में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें-
Breaking : छत्तीसगढ़ में 11 हज़ार पार एक्टिव केस… 1025 नए पॉजिटिव मरीज़, 6 लोगों की मौत….27 हज़ार पहुंचा आंकड़ा….पढ़िए अब तक की पूरी जानकारी!