रायपुर। विश्व में अब तक कुल 23279683 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 805902 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2338035 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 710771 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 57542 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 494081 (RTPCR – 344262 + TrueNat – 34538 + Rapid Antigen Kit 115281) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 21732 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 13424 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 8105 मरीज सक्रिय हैं ।
• आज के नए 755 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद व धमतरी से 13-13, सरगुजा व नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार व कांकेर से 10-10, कबीरधाम व कोरबा से 08-08, गरियाबंद से .05, दंतेवाड़ा से 04, बलरामपुर से 03, कोरिया व अन्य राज्य से 02-02, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• विगत रात्रि के नए 59 (कोण्डागांव से 30, बस्तर से 18, सुकमा से 11) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।