Breaking:कांग्रेस विधायक की नही सुनी कलेक्टर ने ..तो घेर लिया अपनी ही सरकार को..और जा पहुँचे कलेक्टर के बंगले पर..

कांकेर..प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटी है..और कांग्रेस की सरकार प्रदेश में अस्तित्व में आते ही कांग्रेसी नेताओं में एक अलग तरह का उत्साह भी देखने को मिला था..और वह इसलिए क्योंकि की कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 90 सीटों मे से 68 सीटों पर कब्जा जमाया..मगर कांग्रेस की सरकार को महज आठ महीने ही हुए है..और अब उन्हें अफसर शाही का सामना करना पड़ रहा है..प्रदेश के एक कांग्रेसी विधायक को खुद कलेक्टर बंगले के सामने प्रदर्शन करना पड़ा है..

दरअसल कांकेर के कांग्रेसी विधायक शिशुपाल सोरी ने 19 अगस्त को कलेक्टर के एल चौहान से मुलाकात की थी..और जर्जर सड़को के मरम्मत व सड़क पर निर्मित हो चुके गड्ढो को पाटने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था..लेकिन अगस्त के बाद अब सितम्बर का महीना आ गया है..फिर भी विधायक के ज्ञापन पर कलेक्टर कांकेर के द्वारा कोई पहल नही किया गया..जिससे नाराज विधायक शिशुपाल सोरी ने खुद सड़क पर हुए गड्ढो को पाटने निकले है..और आज सुबह कलेक्टर बंगले के सामने स्थित गड्ढो को विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पाट दिया है..

बता दे कि विधायक द्वारा सड़क के गड्ढो को पाटकर अपनी नाराजगी जाहिर करने के बाद तेजी से सियासी समीकरण बदला है..और जिस संख्याबल के साथ प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस काबिज हुई थी..उसी समय से यह कयाश लगाए जा रहे थे..की प्रदेश में अफसर शाही अपने चरम होगी और ठीक वैसा हो भी रहा है..और अब खुद कांग्रेसी विधायको का भी सरकार से लगभग मोह भंग सा होगया है..यही वजह है कि आज खुद कांग्रेसी विधायक शिशुपाल सोरी अपनी ही सरकार को घेरने में लगे है..