सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने आज सभी थाना व चैकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग पुलिस कन्ट्रोल रूम में ली। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, षिकायत, मर्ग, गुम इंसान के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उनके निराकरण हेतु दिषा-निर्देष दिये। इस दौरान उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना व चैकी प्रभारियों को लंबित षिकायतों का निराकरण त्वरित करने, कार्यवाही करने हेतु प्वाईन्ट देने पर थाना प्रभारियों को मौके पर जाकर कार्यवाही करने, समंस वारंट की तामीली शत् प्रतिषत करने, रात्रि गष्त प्रभावी रूप से हो इस पर विषेष ध्यान देने, विवेचना के स्तर सुधारने, ओव्हर लोड वाहनों पर कार्यवाही करने, 1 नवम्बर 2000 से आज तक के जप्ती एवं गिरफ्तारी पत्रक को सीसीटीएनएस में अपलोड कराने हेतु उसे शीघ्र उपलब्ध कराने के साथ ही एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी नियुक्त करने, थाना/चैकी में साफ सफाई बनाये रखने, सभी जप्ती माल का निराकरण शीघ्र कराने, जिन थाना प्रभारियों के द्वारा किरायेदारों की चेकिंग कार्यवाही नहीं की गई है उन्हें शीघ्र ही चेकिंग कराने के निर्देष दिये। इस दौरान एसपी श्री पाण्डेय ने थाना स्तर पर गठित महिला डेस्क की बैठक लेने, समय समय पर दिये गये निर्देषों का पालन समय पर करने, लंबित स्थाई वारंटों की तामीली हेतु पुलिस की कई टीमों को दिगर राज्य जाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना करने, सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने अनुविभाग के थाना व चैकी के कार्यो की समीक्षा कर उनको सीधे टास्क देते हुये प्रकरणों का निराकरण कराने एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में वृद्वि कराने निर्देषित किया। मीटिंग में एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, डीएसपी अजाक जी.एल.पाटले, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे टीआई, मानकराम कष्यप, हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, षिवराम कुंजाम, कबीर साय, अरविन्द खलखो, प्रदुम्मन तिवारी, महिला टीआई तरषिला टोप्पो, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, चैकी प्रभारी तेजनाथ सिंह, राजेष प्रताप सिंह, आर.डी.सिंह, प्रमोद पाण्डेय, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा एवं स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।