फसल बीमा मे सरगुजा की अपेक्षा सूरजपुर के किसानो से दोगुना प्रमियम वसूलने का आरोप

अम्बिकापुर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सूरजपुर जिला प्रभारी शफी अहमद ने कहा है कि वर्तमान में शासन द्वारा फसल बीमा कराया जा रहा है। किन्तु इस फसल बीमा की सबसे बड़ी विसंगती सरगुजा संभाग में सामने आयी है। सरगुजा जिले में जहां फसल बीमा का प्रिमियम प्रति हेक्टेयर असिंचित भूमि 240 रूपये है तो वहीं सूरजपुर जिले में इसी फसल बीमा की प्रिमियम दुगुना अर्थात् 480 रूपये है। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सूरजपुर प्रभारी शफी अहमद ने कहा है कि एक ही राज्य एवं एक ही संभाग के अगल-बगल के जिलों में फसल बीमा की प्रिमियम अलग-अलग शासन की बड़ी विसंगती तथा किसानों के प्रति लापरवाह रवैये को दर्शाता है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सूरजपुर प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जो विसंगती सूरजपुर में देखी जा रही है वह यह इशारा करता है कि प्रधानमंत्री के पसंदीदा कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिये ऐसा किया जा रहा है। अलग-अलग कंपनी से बीमा कराने पर लगभग 5 से 10 प्रतिशत का अंतर आ सकता है, किन्तु दोगुना रकम लेना समझ से परे है। यह सूरजपुर के किसानों के साथ धोखा तथा शोषण है, जबकि सरगुजा जिले तथा सूरजपुर जिले में फसल बीमा कर रही कंपनी के क्लैम का मापदण्ड समान है, किन्तु बीमा का प्रीमियर दोगुना है। यदि उक्त विसंगती को जल्द ही दूर नहीं किया गया और फसल बीमा का प्रिमियम समान नहीं किया गया तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस सचिव शफी अहमद ने कहा कि उक्त मामले से नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव जी को भी अवगत कराया गया है, उन्होंने भी शासन स्तर पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिख कर उक्त मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का आग्रह किया है।