प्रदेश में 2.06 फीसदी रिजल्ट के साथ छात्राओं ने फिर बाजी मारी
टाप-10 में 27 लोगो के नाम
रायपुर
छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं का परिणाम आने पर धमतरी के चेतन अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड में मेरिट में टॉप किया है..वहीं बिलासपुर की विनिता पटेल दूसरे नम्बर पर रहीं। इस बार मेरिट में प्रदेश के 27 छात्रों ने जगह बनाई है। टापर चेतन अग्रवाल को 98.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। तो वहीं विनिता ने 97.67 प्रतिशत अंक आकर दूसरा स्थान सुनिश्चित किया है। वही राजधानी रायपुर के करण साहू इस मेरिट लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है।
पढ़े किस-किस ने जगह बनाई टाप-10 में-
चेतन अग्रवाल(धमतरी) 98.17 – पहला स्थान, विनिता पटेल( बिलासपुर) 97.67 दूसरा स्थान, किरण साहू ( रायपुर) 97.33 तीसरा स्थान, देवाशीष पटेल (रायपुर) 97.33 तीसर स्थान, अमन कुमार ( जांजगीर) 97.33 तीसरा स्थान, महेंद्र कुमार बेहरा (जशपुर) 97.17 चौथा स्थान, लकी देवांगन ( दुर्ग) 97.00 पांचवा स्थान, विवेक कुमार रात्रे (जांजगीर) 97.00 पांचवा स्थान, योगेंद्र वर्मा (मुंगेली) 97.00 पांचवा स्थान, सूरज कुमार प्रजापति (रायगढ़) 97.00 पांचवा स्थान, युगेश कुमार, (बिलासपुर) 96.83 % छठवां स्थान, राज पटेल (कोरबा) 96.83 % छठवां स्थान, संदीप कुमार (मुंगेली) 96.83 % छठवां स्थान, अनूप भगत (जशपुर) 96.83 % छठवां स्थान, विवेक प्रकाश (बालोद) 96.67 % सातवाँ स्थान, नरेंद्र प्रजापति कोरबा 96.67 % सातवाँ स्थान, वैशाली मुंगेली 96.67 % सातवाँ स्थान, राहुल बराई कांकेर 96.67 % सातवाँ स्थान, सतीश कुमार महासमुद 96.50 % आठवां स्थान, काशमा देवी राजपूत मुंगेली 96.50 % आठवां स्थान, सुमित नायक जांजगीर 96.33 % नौवा स्थान, तृप्ती देवांगन जांजगीर 96.33 % नौवा स्थान, मुस्कान कोरबा 96.33 % नौवा स्थान, श्रेष्ठा गुप्ता दुर्ग 96.17 दशवाँ स्थान, दीपा कोरबा 96.17 दशवाँ स्थान, वीरेन्द्र सिंह राजपूत मुंगेली 96.17 दशवाँ स्थान, उदित कुमार देवांगन कांकेर 96.17 दशवाँ स्थान, प्राप्त कर प्रदेश की टाप-10 मेरिट लिस्ट में शुमार हुए है…
गौरतलब है की इस वर्ष परीक्षा परिणाम 61 फीसदी रहा जो पिछले वर्ष के परिणाम से 6 फीसदी ज्यादा है। इस वर्ष के परिणाम में जहां छात्राओं का प्रतिशत 62.06 फीसदी रहा वही छात्रों का 59.86 फीसदी से ही संतोष करना पडा है.. नतीजो की घोषणा करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप बीजेपी कार्यसमिति की बैठक छोड़कर आज सुबह रायपुर पहुंचे इस दौरान मंत्री केदार कश्यप के साथ विभाग के सचिव विकास शील, माध्यमिक शि़क्षा मंडल के सिकरेट्री सुधीर अग्रवाल मौजूद भी रहे।