अम्बिकापुर
छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा में बने एजुकेशन हब की तर्ज पर अब सरगुजा जिले में भी एजुकेशन सिटी बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई है,,,, जिसके लिए कलेक्टर किरण कौशल के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई है,,, इस टीम के द्वारा दंतेवाड़ा में बने एजुकेशन हब का जायजा भी लिया जा चुका है ,,, जायजा लेने के बाद टीम ने कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है,,,, और प्रांरभिक चरण मे कुछ संस्थानो का निर्माण कार्य भी शुरु हो गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल के मंशानुरूप सरगुजा जिले में एजुकेशन सिटी बना कर शिक्षा के स्तर को बढाने की पहल की जा रही है ,, जिससे बच्चों मे शिक्षा के साथ कौशल विकास हो सके ,,, गौरतलब है कि सरगुजा जिले मे इस योजना के लिए रोड मैप तैयार किया जा चुका है और इस आधारभूत ढांचे को तैयार करने के लिए मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे सकालो गांव में भूमि का चिन्हांकन कर ,, प्रशासन के निर्देशन मे निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया गया है , निर्माण के शुरुआत मे कोरवा जनजाति के छात्र छात्राओ के लिए 100 बिस्तर के छात्रावास और स्कूल का निर्माण कार्य भी शुरु हो गया है।
इस एजुकेशन सिटी मे प्रयास विद्यालय, महिला पालिटेक्निक, खेल एकाडमी, पहाडी कोरवा एंव मांझी मझवार छात्र छात्राओ के लिए आश्रम, छात्रावास, लाइब्रेरी के साथ ही खेल मैदान और हेल्थ सेंटर , क्लब का भी विकास किया जाएगा,,, इतना ही नही प्रारंभिक चरण मे 84 करोड के इस प्रोजेक्ट मे प्रशासन द्वारा दिव्यांग और घूमंतू बच्चो के लिए स्कूल , छात्रावास औऱ कौशल विकास की संपूर्ण व्यवस्था की प्रावधान है,, बहरहाल 136 एकड भूमि में निर्मित होने वाले शिक्षा का ये शहर निर्माण के बाद आदिवासी बाहुल्य सरगुजा के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है,,,