शासकीय जमीन की प्लाटिंग कर बिक्री करने की शिकायत

ऍफ़आई दर्ज करने कलेक्टर से की मांग

Random Image

अम्बिकापुर- आर टी आई कार्यकर्ता ए.एन.पाण्डेय ने शासकीय जमीन की अवैध रूप से खरीद फरोख्त किये जाने की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर से की है। उन्होंने शासकीय भूमि के गलत तरीके से खरीदी बिक्री के मामले में 6 लोगो के खिलाफ नामजद शिकायत की है साथ ही शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ खुद ऍफ़ आई आर करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में उन्होंने पूर्व कलेक्टर से भी शिकायत की थी लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

श्री पाण्डेय ने बताया की मामला सूरजपुर जिला मुख्यालय का है जहां खसरा नंबर 1322 एवं 1323 शासकीय भूमि का कुल रकबा सर्वे सेटलमेंट बड़े झाड के जंगल के नाम से दर्ज है। और उस भूमि को टुकड़ो में बाँट कर 1962-63 में शमसान की भूमि भू अधिकार अभिलेख में दर्ज है। जिससे इस भूमि के शासकीय भूमि होने का पता चलता है जिसे शासन द्वारा ही किसी मद में या किसी व्यक्ति को आबंटित की जा सकती है। लेकिन इस भूमि को हरिचरण साहू, आदर्श तिवारी, अमित अग्रवाल, अजय अग्रवाल, श्रवन कुमार जैन, महेंद्र गुप्ता द्वारा राजस्व अधिकारियो की मिली भगत से प्लाटिंग कर के बेचा और खरीदा गया है। जिससे करोडो रुपये की कमाई इन लोगो ने शासन की जमीन बेच कर की है। बहरहाल मामले में कई दस्तावेजो के साथ श्री पाण्डेय ने कलेक्टर से उक्त सन्दर्भ में शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।