खाद्य एवं औषधी विभाग की करतूत कैमरे में हुई कैद
फल दुकान से फ्री में लिए 23 गिलास जूस
अम्बिकापुर – अम्बिकापुर में खाद्य एवं औषधी नियंत्रण विभाग द्वारा जूस की जाँच के बहाने अवैध वसूली करने का वीडियो सामने आया है। खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा के लोगो के द्वारा फल दुकानदार से 23 गिलास जूस लिया गया और उसे उसकी कीमत भी नहीं दी गई। जांच के लिए पहुचे ये ये लोग पहले तो तीन गिलास जूस पी गए और फिर बीस गिलास जूस सेम्पल के नाम पर ले गए। लेकिन वहाँ लगे सीसीटीव्ही में उनकी ये करतूत कैद हो गई। इस वीडियो में साफ़ देखा गया की खाद्य एवं औषधी विभाग के लोग किस तरह अपने पद का दुरुपयोग कर लोगो को परेसान कर रहे है। बिना पैसे के जूस ले लिया जब दुकानदार ने पैसे मांगे तब उसे कह दिया की सरकारी काम है काहे का पैसा। वही इस सम्बन्ध में विभाग मीडिया से कोई बात भी नहीं करना चाह रहा है, जिम्मेदार ना तो कार्यालय में मिल रहे है और ना ही फोन का कोई जवाब दे रहे है। बहरहाल फल दुकानदार अब मीडिया के माध्यम से न्याय चाहता है। ऐसे सरकारी विभाग के नाम पर ऐसे लुटेरो की करतूत दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से अपने साथ हुई इस घटना को मीडिया से बताया।
इस घटना से सरकारी लोगो से दुकानदार का भरोसा इस कदर उठ गया है की उसने इस सम्बन्ध में किसी भी घटना की शिकायत नहीं की है बल्की घटना वीडियो मीडिया को दिया और पूरी बात बताई ताकी इस तरह के भ्रष्ट लोगो की करतूत को उजागर किया जा सके। बहरहाल यह तो एक मामला है जो कैमरे में कैद हो जाने की वजह से सामने आ गया ना जाने कितने गरीबो से इस तरह की वसूली इस सरकारी नुमाइंदो के द्वारा की जा रही होगी।
देखे वीडियो-