लोक सेवा आयोग(PSC) की परीक्षा दो पालियो मे संपन्न

PSC EXAM CHHATTISGARH
PSC EXAM CHHATTISGARH

अम्बिकापुर 08 जून 2014

 

  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीेके से संपन्न
  • पीएससी सदस्य श्री पैकरा ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। आयोग के सदस्य श्री एम.एस. पैकरा ने आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका स्कूल, शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केन्द्रों में चल रहे परीक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने नियुक्त पर्यवेक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है  कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुआ। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय पाली में अभिक्षमता परीक्षा हुआ। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में कुल 5517 परीक्षार्थी के लिए 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे।