रायपुर। (sanjay yadav) छ ग प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी ओ की घोषणा कर दिया है. अब तक कुल 35 नाम चुने गए हैं. 21 मई को सभी चुने गए सभी उम्मीदारों के नाम की घोषणा गई. प्रदेश आप पार्टी के अध्यक्ष संकेत ठाकुर रायपुर ग्रामीण से लड़ेंगे. वही जांजगीर चाम्पा से संजय शर्मा को अपना उमीदवार बनाया। तो अकलतरा से चन्द्रा हास देवांगन को टिकिट मिली हैं पदादू राम मनहर ( जैजेपुर ),भानु प्रकाश चन्द्रा ( चन्द्रपुर ) अमर अग्रवाल ( खरसिया )प्रदेश आप पार्टी की तैयारी तो पुरे 90 विधानसभा चुनाव लड़ने की है, लेकिन अभी फ़िलहाल केवल 35 नाम ही चुने गये हैं.
कुल 31 उम्मीदवार का इस प्रकार है।
संकेत ठाकुर ( रायपुर ग्रामीण )
योगेन्द्र सेन ( रायपुर उत्तर )
उत्तम जयसवाल ( रायपुर पश्चिम )
डागेश्वर भारती ( आरंग )
संतोष दुबे ( धरसीवा )
मुन्ना बिसेन ( रायपुर दक्षिण )
चंद्रहास देवांगन ( अकलतरा )
संजय शर्मा ( जांजगीर – चांपा )
दादू राम मनहर ( जैजेपुर )
भानु प्रकाश चन्द्रा ( चन्द्रपुर )
हरीश चंदेल ( कोटा )
जसबीर सिंह ( बिल्हा )
लक्ष्मी प्रसाद टंडन ( मस्तुरी )
रोहित सिंह आर्या ( जगदलपुर )
दंती पोयाम ( चित्रकोट )
रामदेव बघेल ( कोंटा )
जगमोहन बघेल ( बस्तर )
कोमल हुपेंडी ( भानुप्रताप पुर )
पूजा गावड़े ( डोंडी लोहारा )
संतराम सिंह सलाम ( अंतागढ़ )
शत्रुघन साहू ( धमतरी )
संतोष चन्द्राकर ( खल्लारी )
प्रभाकर ग्वाल ( सरईपाली )
सोहनलाल कंवर ( सामरी )
साकेत त्रिपाठी ( अंबिकापुर )
अशोक कुमार तिर्की ( सीतापुर )
सुग्रीव राम ( रामानुज गंज )
श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल ( दुर्ग )
इशु चंदाने ( डोंगरगढ़ )
अनूप अग्रवाल ( कोरबा )
सुभाष चौहान ( सारंगढ़ )