आप पेट्रोल भरवाने जाएं तो शंका होने पर पंप वालों से फिल्टर पेपर टेस्ट की मांग करें। पंप प्रबंधक का कर्तव्य है कि वह यह टेस्ट करवाए। इसमें आप पेट्रोल पंप के नोजल से दो बूंद पेट्रोल फिल्टर पेपर पर गिराएं। पेपर पर दाग रह जाता है तो इसका मतलब है पेट्रोल में मिलावट है।