स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने शुक्रवार को वाइटीलिटी ब्लास्ट T-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. वॉर्सेस्टरशर की कप्तानी कर रहे. अली ने 60 गेंद में नाबाद 121 रन की पारी खेली. यह उनके T-20 करियर का दूसरा शतक है. उन्होंने अपनी टीम को सक्सेस के खिलाफ तीसरे क्वार्टरफाइनल में 8 विकेट से जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के उड़ाए. मोईन अली की पारी के बूते वॉर्सेस्टरशर ने ससेक्स से मिले 185 रन के लक्ष्य को 14 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. बता दें कि अली अभी इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं. एशेज टेस्ट के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में वे घरेलू टी20 क्रिकेट में खेलने चले गए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉर्सेस्टरशर की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रीस टोपले पहले ही ओवर में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद मोईन अली ने रिकी वेसल्स के साथ हाथ मिलाया और ससेक्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने ससेक्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मनमर्जी से चौके-छक्के उड़ाए. अली और वेसल्स ने दूसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े. वेसल्स 47 रन बनाकर 18वें ओवर में ओली रोबिनसन की गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक जीत की महज औपचारिकताएं ही बची थी.