पेट्रोलियम हेरा-फेरी मामला. मंत्री ने दिए जॉच के आदेश

अम्बिकापुर. सरगुजा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मंदिर हसौद के डिपो में नाप-तौल विभाग द्वारा गड़बड़ी की शिकायत की थी. जिस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल जाँच के आदेश दिए थे. आदेश पर सहायक नियंत्रक रायपुर एस.एस. राय की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की जाँच टीम गठित किया गया था. जाँच दल द्वारा एच.पी.सी.एल के मंदिर हसौद डिपो में जाँच शुरू कर दी गई है. इस जाँच की प्रक्रिया के पूरी होने में लगभग 5 दिन लगेंगे.

गौरतलब है कि सरगुजा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा शिकायत की गयी थी कि हर रोज करीब 100 लीटर पेट्रोल व डीज़ल की हेराफेरी डिपो में की जा रही थी. मामला उजागर होने पर कुछ लोडिंग पॉइंट और ट्रकों में सुधार किया गया था. लेकिन लोडिंग पॉइंट से दूर ले जाकर प्रति ट्रक 80-100 लीटर पेट्रोल व डीज़ल निकाला जाता था. शिकायत करने पर डीलरों को डिपो प्रबंधन द्वारा डराया-धमकाया भी जाता था. उपयुक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री भगत ने जाँच के आदेश दिये है.