आज के हालात में दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों फेहरिस्त में शामिल दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। 17 फरवरी 1984 को जन्मे डिविलियर्स का जन्म प्रिटोरिया में हुआ था।
डिविलियर्स क्रिकेट में कई नई तकनीक के जन्मदाता है। जिसकी वजह से इस खिलाडी नें अपने विरोधियों को काफी परेशान किया है। डिविलियर्स जितने अच्छे क्रिकेटर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी। दक्षिण अफ्रीकी ही नही क्रिकेट खेलने वाले हर के लोग क्रिकेटर के दिवाने है। डिविलियर्स नें अपनी अद्भुत खेल शक्ति से इतनी प्रसिद्दि पा ली है , कि दूसरे देशो में भी उनके लाको प्रशंसक बन चुके है।
सिर्फ क्रिकेट नही खेलते है डिविलियर्स
1.डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका स्कूल स्विमिंग कॉम्पिटिशन में 6 रिकॉड्रस अपने नाम किए हैं।
2. वे द.अफ्रीका के लिए डेविस कप जीतने वाली जूनियर टेनिस टीम के भी सदस्य रहे।
3. डीविलियर्स जूनियर नैशनल हॉकी स्क्वॉड के लिए शॉर्टलिस्टेड प्लेयर भी रहे।
4. एबी जूनियर नेशनल फुटबॉल स्क्वॉड के लिए शॉर्टलिस्टेड प्लेयर रह चुके हैं।
5. एबीडी साउथ अफ्रीका जूनियर रगबी टीम के भी कप्तान रहे।
6. साउथ अफ्रीका जूनियर ऐथलेटिक्स में सबसे तेज 100 मीटर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
7. बैडमिंटन में हाथ दिखाते हुए नेशनल अंडर-19 चैंपियन भी रहे।
खेलों के साथ-साथ एबी पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। इन सबके अलावा वो पार्ट टाइम म्यूजिशन हैं, गीत लिखते हैं, गिटार बजाते हैं।
इस महान क्रिकेटर से जुडी कुछ अहम बाते………
- आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री करते हुए एकबार कहा था- ‘मैं डिविलियर्स का डीएनए टेस्ट कराने की मांग करता हूं। यह खेल केवल इंसानों के लिए ही है।’
- राहुल द्रविड़ ने इस क्रिकेटर के लिए कहा था, ‘एबी डिविलियर्स क्रिकेट के नियमों को बदल रहे हैं।’
- आतिशी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा था, ‘एक इंसान जिसको मैं हमेशा देखता हूं। वो शानदार खिलाड़ी है। एक ऐसा इंसान जिसकी तरह मैं खेलना चाहता हूं।’
- विराट कोहली ने कहा था, ‘एबी डिविलियर्स अभी तक दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। वो हमेशा ऐसा साबित करते रहते हैं।’
- माइकल वॉन ने कहा था, ‘क्रिकेटिंग जीनियस की परिभाषा हैं एबी डिविलियर्स…’
- वीवीएस लक्ष्मण ने इस क्रिकेटर के बारे में कहा, ‘मौजूदा दौर में एबी डिविलियर्स सबसे कम्प्लीट खिलाड़ी हैं।’
- बॉब विलिस ने इस बल्लेबाज के लिए कहा था, ‘मैं पिछले 30 सालों से कहता आ रहा हूं कि विव रिचर्ड्स ही ऑल टाइम बल्लेबाज हैं लेकिन मैं इस पर फिर से विचार कर रहा हूं क्योंकि यह खिलाड़ी अविश्वसनीय है।’
- क्रिस गेल ने कहा था, ‘डिविलियर्स मुझे मेरे युवा दिनों की याद दिलाते हैं। शानदार खिलाड़ी हैं।’
- एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक, ‘एबी डिविलियर्स इस धरती के सबसे कीमती क्रिकेटर हैं।’
- डेल स्टेन ने कहा, ‘मुझे साल में बस दो मैच खेलने से डर लगता है। दो ऐसे मैच जिसमें मुझे डिविलियर्स के खिलाफ खेलना होता है।’