Breaking : इस भारतीय ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वनडे क्रिकेट में अभी तक नहीं टूटा उनका रिकॉर्ड

भारतीय ऑलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सोमवार को संन्‍यास ले लिया है. 37 साल के बिन्‍नी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. 2016 के बाद से उन्‍होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम में वापसी की कोशिश कर रहे थे. 2014 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्‍नी के बेटे स्‍टुअर्ट ने भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं.

उनके नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. 2014 में बांग्‍लादेश के खिलाफ उन्‍होंने 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे. आज तक उनके रिकॉर्ड को कोई भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ पाया.

बिन्‍नी के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 194 रन और 3 विकेट, वनडे में 230 रन और 20 विकेट, टी20 में 35 रन और 1 विकेट है. बिन्‍नी ने 95 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए है. वहीं 100 लिस्‍ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी लिए.