स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं. लेकिन T20 लीग में अभी भी उनका धमाल जारी है. आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड में बल्ले से कमाल किया. मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने 35 गेंदों में 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 88 रन उड़ाए. वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला. उनकी पारी की बदौलत मिडिलसेक्स ने 4 विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में समरसेट की टीम 17.2 ओवर में 180 रन पर निपट गई और उसे 35 रन से हार का सामना करना पड़ा.
शतक से चुके…
डिविलियर्स एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने समरसेट के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया. उन्होंने 17वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. 24 गेंद में छक्के के साथ उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए. इस आंकड़े को पार करने के बाद तो डिविलियर्स और आक्रामक हो गए. अगली 11 गेंदों में उन्होंने 35 रन बनाए. 11 गेंदों में उन्होंने 4 छक्के लगाए. आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया और जॉन सिंपसन ने ही मोर्चा संभाले रखा.