
जीती थी 275 पाउंड तनाव वाली स्प्रिंग को खींचकर स्प्रिंग पुलिंंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप
मनोहर को उनके छोटे कद (4.11 फीट) की वजह से “पॉकेट हरक्यूलिस” कहा जाता था। उन्होंने 1942 में अपनी ट्रेनिंग शुरू की, जब वे ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स में भर्ती हुए। मनोहर ने 275 पाउंड तनाव वाली स्प्रिंग को खींचकर स्प्रिंग पुलिंंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती थी।
लंदन में हुए मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में जाने के लिए जरूरी पैसे जुटाने के लिए मनोहर ने पूरे शहर में चैरिटी शो किए। वे जब मिस्टर यूनिवर्स बनकर लौटे तो रेलवे ने उनका घर वापस आने का टिकट स्पांसर किया था।