अयोध्या. Ram Navami 2024, Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आज रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम जन्मभूमि परिसर को फूलों से सजाया गया है. खूबसूरत लाइटिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है. श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है. समिति द्वारा जूता, चप्पल रखने के साथ शुद्ध पेयजल और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है.
बता दें कि आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दरबार पहुंचेंगे. नब्य मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा. श्रद्धालुगण रामनवमी के मौके पर रामलला का दर्शन करेंगे. रामलला का जन्मोत्सव दोपहर 12:00 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा. रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर सूर्य देव भगवान राम का तिलक करेंगे.
राम जन्मभूमि परिसर में तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है, जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है. दो पहिया, चार पहिया वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
रामनवमी के बाद पुरानी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान… नहीं होगा दिक्कत!