Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि महाअष्टमी तिथि 29 मार्च जबकि महानवमी तिथि 30 मार्च को है। इन दोनों दिनों में माता के भक्त अपनी इच्छा के अनुसार माता को हलवा, पूड़ी और काले चने की सब्जी का भोग लगाते है। यही प्रसाद फिर कन्या पूजन के दौरान 9 कन्या को खिलाया जाता है। यहां जानें माता को भोग लगाने और कन्या पूजन के लिए हलवा, पूड़ी और काले चने की सब्जी आसानी से कैसे तैयार करे। साथ ही जान लें चैत्र नवरात्रि 2023 महाअष्टमी तिथि, शुभ मुहूर्त, महानवमी तिथि और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है।
चैत्र नवरात्रि 2023 महाअष्टमी तिथि, कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
(महाअष्टमी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त)
महाअष्टमी कन्या पूजन तारीख: 28 और 29 मार्च, मंगलवार, बुधवार
शोभन योग आरंभ: 28 मार्च रात्रि 11: 36 मिनट पर, शोभन योग समाप्त: 29 मार्च दोपहर12: 13 मिनट तक। यदि महाष्टमी पर कन्या पूजन करते हैं तो 29 मार्च को 12:13 मिनट तक कन्या पूजन किया जा सकता है। ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 04:42 मिनट से 05: 29 मिनट तक
चैत्र नवरात्रि 2023 नवमी तिथि कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
(महानवमी कन्या पूजन तारीख, शुभ मुहूर्त) महानवमी कन्या पूजन तारीख: 30 मार्च, गुरुवार, सर्वार्थ सिद्धि योग: 30 मार्च, प्रातः 06:14 से 31 मार्च, प्रातः 06:12 मिनट तक, ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 04: 41 मिनट से प्रातः 05: 28 मिनट तक, महानवमी अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11: 45 मिनट से दोपहर 12: 30 मिनट तक।
Chaitra Navratri 2023: काले चने की सब्जी बनाने के लिए सामग्री
घी -2 चम्मच, चना – 2 कप (रात भर भिगोया हुआ), जीरा – 1/2 छोटी चम्मच, हरी मिर्च -3, हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच, धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच, गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच, हरा धनिया – 3 चम्मच (कटा हुआ), सेंधा नमक – स्वादानुसार
Chaitra Navratri 2023: काले चने की सब्जी बनाने की आसान विधि) सबसे पहले भिगोये हुए काले चने को कूकर में डालें, इसमें एक कप पानी डालें और आंच पर चढ़ा दें. 1 सीटी आने तक आंच तेज रखें. सीटी आने के बाद आंच मीडियम कर दें और 3 मिनट पकाएं।
अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें. इसमें जीरा का तड़का लगाएं। अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालकर हल्का भूनें। फिर इसमें धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर थोड़ा भूनें। अब इसमें उबले चने का डाल कर थोड़ा और भूनते हुए मिक्स करें। फिर पानी डालें।
आंच तेज करके चने को 5 से 6 मिनट तक पकाएं. इसके बाद गैस बंद कर दें और ऊपर से हरा धनिया डालें. अब काले चने की सब्जी बिल्कुल तैयार है।
Chaitra Navratri 2023: हलवा बनाने के लिए सामग्री
सूजी – 100 ग्राम, घी – 1/4 कप, चीनी – 1/2 कप, इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच, काजू – 1 चम्मच (बारीक कटे हुए), बादाम – 1 चम्मच (बारीक कटे हुए) किशमिश – 1 चम्मच
Chaitra Navratri 2023: हलवा रेसिपी
सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर चढ़कर गर्म करें और इसमें घी लें। घी पिघल जाए तो इसमें सूजी डालकर चम्मच से लगातार चलाते हुए भूनें। इस बात का ध्यान रखें कि सूजी को लो से मीडियम आंच पर भूनना है। सूजी जले नहीं इसके लगातार चलाते रहें। सूजी का रंग सुनहरा-भूरा हो जाए और सोंधी खुशबू आने लग तब इसमें ड्राई फ्रूट्स डाल कर हल्का भूनें। अब इसमें पानी डालें फिर चीनी एड करें और गाढ़ा होने तक चलाते रहें। 4 से 5 मिनट के बाद आंच से उतार लें औ इलाइची पाउडर डाल दें। हलवा बिल्कुल तैयार है.
Chaitra Navratri 2023: पूड़ी बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा – 2 कप, घी- 2 चम्मच, नमक – स्वादानुसार, पानी – आवश्यकतानुसार
Chaitra Navratri 2023: पूड़ी रेसिपी
पूड़ी बनाने के लिए एक बड़ी परात में आटा लें और इसमें घी डाल कर अच्छी तरह मिला लें। थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें। अब आटे को एक गीले कपड़े से ढंककर 15-20 मिनट के लिए रख दें। अब आटे की लोइयां बना लें और गोल-गोल पूड़ियां तैयार कर लें। अब एक कड़ाही में घी डालकर गर्म कर लें। इसमें एक एक करके पूड़ियां तल लें। अब माता को भोग लगाने और 9 कन्या को खिलाने के लिए शुद्ध और स्वादिष्ट हलवा, पूड़ी और काले चने की सब्जी बिल्कुल तैयार है।