25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा, जानिए शुभ मुहूर्त

25 अप्रैल 2023: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शंकर के प्रिय भक्तों के लिए खुशखबरी हैं। 25 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट 6 बजकर 20 मिनट में भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। आज महाशिवरात्रि पर केदारानाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। वहीं विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।

भगवान केदार के गद्दीस्थल उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के धाम के कपाट को खोलने के लिए घोषणा की गई। उखीमठ से डोली की रवानगी के बाद पहला विश्राम उसी दिन गुप्तकाशी में होगा। वहां से डोली 22 अप्रैल को फाटा पहुंचेगी। वहां पर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम हैं। 23 अप्रैल को गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के बाद केदानाथ 24 अप्रैल को डोली पहुंचेगी। इसके बाद कपाट खोलने का अनुष्ठान शुरू होगा। 25 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। इसी के साथ चार धाम यात्रा को गति मिल जाएगी।

बता दें कि, 2022 में कोरोनाकाल के दो साल बाद बिना बंदिशों के चली चारधाम यात्रा ने पिछले साल नया रिकॉर्ड बनाया। पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो गया था। जिसकी शुरुआत अब फिर से होगी। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष बदरीनाथ धाम में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे।

वहीं, रिकॉर्ड संख्या में गंगोत्री धाम में 624451 तीर्थ यात्री पहुंचे जबकि यमुनोत्री धाम में 485635 तीर्थ यात्रों दर्शनों के लिए पहुंचे। केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। जबकि यात्रा से 211 करोड़ का कारोबार हुआ था।