बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में जिले में गुरुवार को ताप्ती नदी के उद्गम स्थल पर ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान आयोजकों की एक ग़लती ने सारे किये कराये पर पानी फेर दिया। चूंकि कार्यक्रम बड़ा था..और कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे भी यहां पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम में एक बदइंतजामी ने मंत्रीजी सहित वहाँ मौजूद लोगों को असहज कर दिया..और मंत्री अंधेरे में भाषण देकर लौट गए।
दरअसल, तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव के आयोजन में सांस्कृति विभाग ने लाखों रुपये खर्च किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे शामिल हुए। लेकिन मंत्री जैसे ही उद्बोधन देने पहुंचे की अचानक बत्ती गुल हो गई। चारों तरफ अंधेरा छा गया..और कोई करता भी तो क्या.? आयोजको ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही नहीं किया था।
लगभग 15 मिनट तक मंत्री सुखदेव सहित दर्शक अंधेरे में बैठे रहे। मंत्री सुखदेव ने अपना भाषण अंधेरे में ही नॉनस्टॉप जारी रखा और बोलते रहे। इधर घबराए अफ़सरो ने अपने मोबाइल में इतनी रोशनी कर दी..की कार्यक्रम में लोग उन्हें देख सकें।
हालांकि मंत्रीजी ने भाषण तो बिना कोई प्रतिक्रिया जाहिर किये दे दिया। लेकिन उसके बाद वो काफ़ी नाराज़ दिखे..और कुछ देर वहां रुककर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि पूरी व्यवस्था जनरेटर के भरोसे थी..और दूसरा कोई इंतजाम नहीं था। फ़िर जनरेटर ने भी बीच मे साथ छोड़ दिया।