लंबित राजस्व प्रकरणो का दो माह मे करे शत-प्रतिषत निराकरण – कलेक्टर
राजस्व अधिकारियो की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर मोहनलाल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारो को राजस्व से संबंधित प्रकरणो को अगले दो माह के भीतर शत-प्रतिषत निराकृत करने के निर्देष दिये है। राजस्व अधिकारियो की सोमवार को सम्पन्न बैठक मे कलेक्टर ने अनुविभाग और तहसीलवार राजस्व प्रकरणो की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर नागेन्द्र मिश्रा, सी0ई0ओ0 जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल, सहायक कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच, एस0डी0एम0 के0बी0एस0चैधरी, संदीप केरकेट्टा, बी0एल0साकेत, शैलेन्द्र सिंह, रमेष सिंह, जे0पी0धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनील दुबे सहित सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर मोहनलाल ने अविवादित विवादित नामांतरण बंटवारा सीमांकन खसरा नक्षा तरमीम अद्यतीकरण साइबर रिकार्ड रूम पी0जी0सेल टी0एल0पत्रक भू-राजस्व वसूली जनवाणी शासकीय मंदिरो की चल-अचल सम्पत्ति एवं प्रबंधन मतदाता सूची का अद्यतन कार्य आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की। उन्होने अतिक्रमण हटाओ विषेष अभियान की समीक्षा करते हुये अतिक्रमण मुक्त किये गये स्थान का नाम सहित जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। अनुविभाग और तहसीलो में लंबित राजस्व प्रकरणो को कम समय के अंतराल पर तारीखे देकर इनका शीघ्र निराकरण करने को कहा गया। साइबर रिकार्ड रूम की प्रगति भी समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने 20 फरवरी तक सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देष दिये। समग्र सामाजिक सुरक्षा अभियान मे लक्षित हितग्राहियो की फीडिंग और पेंषन हितग्राहियो के शत-प्रतिषत सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। भू-राजस्व की बकाया वसूली इस माह के अंत तक शत-प्रतिषत करने तथा जनवाणी के प्रकरणो को 15 दिन की समय सीमा मे निराकृत करने के निर्देष कलेक्टर ने दिये। लोकसभा चुनाव के लिये तैयार मतदाता सूची के अनुसार 14 सौ से अधिक मतदाता संख्या वाले केन्द्रो मे सहायक मतदान केन्द्रो के प्रस्ताव शीघ्र भेजने और नामावली के बिसंगतियो के संषोधन की दावा-आपत्तियां निराकृत कर 20 फरवरी तक फीड करने के निर्देष भी दिये।
रिटर्निग और सहायक रिटर्निग आफीसरो को दिये प्रषस्ति पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल ने विधानसभा चुनाव 2013 के सफल संचालन के लिये रिटर्निग आफीसर और सहायक रिटर्निग आफीसरो को प्रषस्ति पत्र भी बैठक मे प्रदान किये। इनमें रिटर्निग आफीसर अभिजीत अग्रवाल, रमेष सिंह, शेैलेन्द्र सिंह, के0बी0एस0चैधरी, संदीप केरकेट्टा, जे0पी0धुर्वे, बी0एल0साकेत तथा सहायक रिटर्निग आफीसर श्रीमती प्रियंका चैरसिया, आलोक पारे, सी0पी0शाक्या, सुरेष गुप्ता, पंकज मिश्रा, एस0एल0आर0 रामहेत साहू शामिल है।
आओं मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन की तैयारियो की समीक्षा
कलेक्टर मोहनलाल नें जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन के परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री जी के आगमन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जी के जिले के भ्रमण 14 फरवरी के दौरान सभी तैयारियाॅ की जायें। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे से बी0टी0आई0 ग्राउण्ड सतना में किया जा रहा है। इस मौके पर सी0ई0ओ0 जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल, सभी एस0डी0एम0, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन के अवसर पर निर्माण कार्यो के लोर्कापण एवं षिलान्यास के साथ ही शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ के हितग्राहियो को भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी एवं स्टाल का भी आयोजन करेगें। सभी विभागो द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को रेंखाकिंत करते हुये विकास प्रर्दषनी भी आयोजित की जायेगी। आओं मध्यप्रदेष बनाये मुख्यमंत्री की उपस्थिति मेें जिले के जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, पंच, संरपंच, आॅगनवाडी कार्यकत्र्ता, आशाकार्यकत्र्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, हाथ ठेला हितग्राही कामकाजी महिला केस शिल्पी, कोटवार स्वयंसेवी संस्थायें, औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी शासकीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो को अपने उद्बोधन में सुषासन के संबंध में दिषा निर्देष भी देगंें। इसलिये सभी विभागो के अधिकारियो-कर्मचारियो की उपस्थिति आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन में अनिवार्य होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा। इसमें दवा का वितरण मुफ्त में किया जावेगा। कलेक्टर मोहनलाल ने आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन आयोजित करने के लिये संबंधित जिला और जनपद स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
सतना में आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को
ब्यवस्था के लिये अधिकारियो – कर्मचारियो को दी गई जिम्मेदारी
सतना जिले में आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे से स्थानीय बी0टी0आई0 ग्राउण्ड सतना में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के मुख्यातिथ्य मे किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विभागो के अधोसंरचना निर्माण एवं विकास कार्यो का लोर्कापण और षिलान्यास किया जायेगा तथा शासकीय योजनाओ के अंर्तगत लाभान्वित हितग्राहियो को सहायता राषि के चेक एवं सामग्री वितरित किये जायेगें।
कलेक्टर मोहनलाल ने आओ मध्यप्रदेष बनाये सम्मेलन के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने एवं कार्यो के संपादन के लिये अधिकारियो-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल तथा समन्वयक अधिकारी डाँ0 गौरव शर्मा होगें। कार्यक्रम के प्रभारी सहायक कलेक्टर प्रवीण सिंह और सहायक अधिकारी एस0डी0एम0 जे0पी0धुर्वे, कार्यक्रम स्थल पर कानून ब्यवस्था के लिये एस0डी0एम0 संदीप केरकेट्टा प्रभारी तथा सहायक तहसीलदार आलोक पारे होगें। पण्डाल मे सेक्टरवार बैठक ब्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह एस0डी0एम0 और सहायक एम0आर0पटेल पी0ओ0 मनरेगा, पेयजल ब्यवस्था मे ई0पी0एच0ई0 एच0एस0धुर्वे और सहायक बी0के0निगम, टेन्ट मंच बेरीकेटिंग ब्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री आई0ए0षेख और एस0डी0ओ0 ब्रिजेष सिंह, साफ-सफाई ब्यवस्था के लिये आयुक्त नगर निगम धीरेन्द्र सिंह और सहायक हनुमान प्रसाद वर्मा, भूमिपूजन षिलान्यास लोर्कापण स्थल के लिये ई0ई0 अनिल कुमार चैरे, उपेन्द्र मिश्रा, जी0एम0 प्रदीप पाठक और सहायक यंत्री डी0पी0तिवारी, यातायात ब्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी सी0एस0पी0 सीताराम यादव और टैªफिक सूबेदार महेन्द्र सिंह, फूल माला ब्यवस्था के लिये सहायक संचालक लालमणि शुक्ला और अधीक्षक एस0के0रेजा, विद्युत ब्यवस्था के लिये अधीक्षण यंत्री के0एल0वर्मा और कार्यपालन यंत्री विद्युत, स्वास्थ्य षिविर के लिये सी0एम0एच0ओ0 डाॅ0 डी0के0गौतम और सिविल सर्जन डाॅ0 डी0पी0सिंह, निषक्त कल्याण सामग्री वितरण के लिये उप संचालक आर0के0सिंह और डाॅ0 अमर सिंह, मंचीय ब्यवस्था एवं मंच संचालन डाॅ0 गौरव शर्मा और अवधेष सिंह, हितग्राहियो की बैठक और चेक वितरण महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह और सी0डी0पी0ओ0 सुबोध गर्ग, मंचीय दीप प्रज्जलन ब्यवस्था डी0ई0ओ0 एस0के0त्रिपाठी और डी0पी0सी0 मिथलेष सिंह गहरवार, ग्रीन रूम ब्यवस्था खाद्य अधिकारी नागेन्द्र सिंह और के0के0सिंह, विकास प्रर्दषनी ए0सी0ओ0 विन्ध्येष्वरी श्रीवास्तव तथा ए0पी0ओ0 विनोद पाण्डेय और सी0पी0तिवारी, प्रचार-प्रसार पी0आर0ओ0 राजेष सिंह और तकनीकी सहायक दिग्विजय सिंह, आमंत्रण पत्र वितरण ब्यवस्था के लिये तकनीकी सहायक डी0पी0सिंह चैधरी, जमुना प्रसाद रैकवार और लेखापाल बी0के0कुषवाहा को जिम्मेदारी दी गई है। सभी संबंधित अधिकारी सौपे गये दायित्वो का निर्वहन समय सीमा मे करेगें तथा कठिनाईयो मे आवष्यकता होने पर सी0ई0ओ0 जिला पंचायत सतना के दूरभाष पर सम्पर्क कर सकेगें।
नव साक्षरो का मूल्यांकन 9 मार्च को
बुनियादी साक्षरता के अंर्तगत नव साक्षरो के मूल्याकन हेतु रविवार 9 मार्च रविवार 2014 को ग्राम पंचायत स्तर की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का समय तीन घण्टे का होगा लेकिन यह परीक्षा पूरे दिन प्रातः 10 से 5 बजे तक चलेगी। मुख्य रूप से परीक्षा में नव साक्षरो का मूल्यांकन 150 अंको का होगा। जिसमे पढने की योग्यता के लिये 50 अंक, लिखने की योग्यता के लिये 50 अंक और गणितीय योग्यताओ के आंकलन के लिये 50 अंक होगें। पर्यवेक्षको तथा मूल्यांकनकत्र्ताओ को राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक दिया जायेगा। ज्ञातब्य है कि साक्षर भारत योजना के अंर्तगत मूल्यांकन का यह आठवां चरण होगा। जिसमें सतना जिले के 649 प्रेरको द्वारा साक्षर किये जा रहे 6 हजार 490 नव साक्षर परीक्षा मे शामिल होगें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा उप समन्वयक लोक षिक्षा समिति सतना अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि परीक्षार्थियो का रजिस्टेªषन एवं मूल्यांकन नामांकन फार्म भरवाने की प्रक्रिया विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी बी0आर0सी0 जनषिक्षक प्रेरको के माध्यम से पोर्टल पर शुरू किया जाकर परीक्षा दिनांक तक किया जायेगा। परीक्षा में वे ब्यक्ति ही शामिल होगें जिनका सर्वे साक्षर भारत योजना के तहत किया गया है। मूल्यांकन कार्य किसी माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के नियंत्रण मे कराया जायेगा। मूल्यांकनकत्र्ता तीन भागो के पृष्ठ में प्राप्तकों के साथ अंकसूची मे भरेगें। परीक्षा उपरांत एन0आई0ओ0एस0 परिणामो की घोषणा परीक्षा तिथि के 40 दिन के भीतर की जाकर परीक्षार्थियो को संयुक्त ग्रेड सह प्रमाण पत्र दिया जायेगा। सम्पूर्ण मूल्यांकन एवं मानीटरिंग के लिये जे0एस0एस0 स्कूलो के प्रधानाध्यापक ग्राम पंचायतो के अध्यक्ष आंगनवाडी कार्यकत्र्ता स्थानीय स्कूल के षिक्षक आषा एस0एच0जी0 तथा महिला मण्डलो का भी सहयोग लिया जायेगा। मूल्यांकन के सुचारू संचालन के लिये षिक्षा विभाग डाईट एस0आर0सी0 एस0एल0एम0ए0 जेड0एल0एस0एस0 तथा जे0एस0एस0 के अधिकारियो को शामिल करते हुये समिति का गठन होगा तथा डाईट को मूल्यांकन प्रणाली शैक्षिक सहायता करने वाली संस्था के रूप मे शामिल किया जायेगा।
निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक आज
मानसिक मंदबुद्धि विकलांगो को नेषनल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदाय किया जायेगा। निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधी बैठक 11 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल की अध्यक्षता मे जिला पंचायत के सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। बैठक मे हितग्राहियो के चयन एवं बीमा राषि भुगतान के संबंध मे चर्चा की जायेगी।
रोजगार मेला मंगलवार को
जिला रोजगार कार्यालय सतना के तत्वावधान में 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक न्यू रोहित टेन्ट हाउस एवं मैरिज हाल कपूर बंगला के पास प्रेम बिहार कालोनी प्रेम नगर सतना में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सिक्योर सल्यूसन इण्डिया सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में दसवीं पास 18 से 35 वर्ष के पात्र युवाओ की भर्ती करेगी।