सतना से पी मनीष की रिपोर्ट..
- वारदात जिले के करही कला गांव की
- धारदार हथियार से की वृद्द महिला की हत्या
- हत्या करने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हुए आरोपी
- सतना पुलिस आरोपियो को जल्द पकडने का कर रही है दावा।
सतना के कोटर थाना अंतर्गत करही कला गाँव में बीती रात अज्ञात चोरो न केवल लूट कि घटना को अंजाम दिया बल्कि चोरी का विरोध करने पर बृद्ध महिला को धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया । घर के सभी लोग रिश्तेदारी की एक विवाह सामारोह मे शामिल होने सतना गए हुए थे ! वारदात के वक्त घर में केवल बृद्ध महिला और उसकी बहू थी ! और उसी वक्त चोरो ने लूट और हत्या कि वारदात को अंजाम दे डाला ! जिससे ये कयास लगाए जा रहे है कि घटना पूर्व नियोजित थी। इधर हत्या और लूट की इस वारदात के की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले से जुडे पहलुओ और तथ्यो के आधार पर अज्ञात आरोपियो कि तला
श शुरू कर दी है ।
घटना कोटर थाना के करही कला गांव कि है जहाँ चोरो ने एक घर में घुसकर बृद्ध महिला से न केवल लूट पाट की,, बल्कि लूट का विरोध करने पर 60 वर्षीय रामकली को धार दार हथियार से मौत के घाट उतार दिया ! इस जधन्य हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दरवाजो पर से
कुण्डी लगा कर फरार हो गए थे,, इधर
सुबह जब दरवाजे को बाहर से दरवाजा खोला गया , तो वृद्ध महिला मृत हालत मिली और बहू का दरवाजा भी बाहर से बंद मिला । मृतक के परिजनो की माने तो चोरो ने लूट कि वारदात के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया है ।
घटना कि सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पंहुच ,,अब मामले की तहकीकात कर अज्ञात आरोपियो कि तलाश करने की बात कह रही है । हांलाकि पुलिस भी इस घटना को चोरी की नियत से की गई हत्या मान कर आगे की कारवाही करने का मन बना रही है। लेकिन सतना जिले के करही कला गांव मे हुए इस सनसनीखेज वारदात को देखकर तो यही लगता है कि अपराधियो के जहन से पुलिस और कानून का डर समाप्त सा हो गया है।