ब्लैकमेल करने को चुपके से कैद करता था महिलाओं के निजी फोटो, फिर एक दिन हुआ ऐसा

फ़टाफ़ट डेस्क. मैट्रिमोनियल साइट पर कई महिलाओं से दोस्ती कर कथित तौर पर उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो हासिल करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने के आरोपी एक इंजीनियर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी साहिल सचदेवा (32) के रूप में हुई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने शाहदरा थाने में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि अक्टूबर 2021 में वह एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए साहिल सचदेवा के संपर्क में आई थी

अधिकारी ने कहा कि दोस्ती बढ़ने के बाद साहिल सचदेवा ने वीडियो कॉल के दौरान युवती की निर्वस्त्र तस्वीरें खींच लीं और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि पैसे नहीं देने पर आरोपी ने महिला की निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे.

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. साथियासुंदरम ने कहा कि टेक्निकल सर्विलॉन्स के दौरान दक्षिण दिल्ली के नेब सराय, साकेत में आरोपी के ठिकाने का पता चला. बाद में वहां छापेमारी की गई और सचदेवा को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी बेरोजगार है और उसने शादी के झूठे वादे कर कई कामकाजी महिलाओं को अपना निशाना बनाया था. पुलिस के मुताबिक सचदेवा ने सहारनपुर से बीटेक और पंजाब के जालंधर से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

पुलिस ने बताया कि यह भी खुलासा हुआ कि उसने गाजियाबाद, भोपाल तथा दिल्ली की और भी कई महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की थी. इस संबंध में जांच जारी है.