चित्रकूट नगर पंचायत मे कचरे का डोर टू डोर कलेक्शन प्रारंभ

सतना
जिले के पवित्र स्थल चित्रकूट मे ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के दृष्टिगत नगर पंचायत द्वारा कचरे के डोर टू डोर कलेक्शन कार्य का शुभरंभ गणतंत्र दिवस पर जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलाषूं चतुर्वेदी, सी0एम0ओ0 डाँ0 अमर सिंह, पार्षद रबीमाला सिंह, श्यामलाल, रामवदन लोधी, चन्दू कोल, शिवकुमारी के साथ नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियो ने डस्टबिन ट्रालियो सहित जागरूकता रैली निकाली। यह रैली नगर परिषद के कार्यालय से प्रारंभ होकर पुरानी लंका कामता प्रमुख द्वार पूर्वी मुखारबिन्दु जानकीकुण्ड होते हुये पर्यटक बंगले पर समाप्त हुई। नगर परिषद द्वारा कचरे के प्रबंधन हेतु भारतीय ग्रामीण सर्विसेंस संस्थान भोपाल से प्रोफेशनल एवं तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। कचरादान करो कल्याण स्वस्थ्य चित्रकूट स्वच्छ और पवित्र चित्रकूट के नारो के साथ आयोजित रैली को चित्रकूट वासियो ने अपना सहयोग प्रदान किया।