सड़क पर दिखे रेत-गिट्टी, तुरंत करें जप्त…

 

गृह एवं जेल मंत्री श्री गौर ने दिये निर्देश

भोपाल : सोमवार, जनवरी 13, 2014, 18:38 IST
 

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने सड़क पर रेत-गिट्टी की बिक्री, संग्रहण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई और सड़क पर रेत-गिट्टी दिखाई देने पर तुरंत जप्त करने के निर्देश दिये हैं। श्री गौर आज सुबह निवास पर भोपाल की यातायात व्यवस्था में सुधार पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, सीपीए, लोक निर्माण, बीडीए और यातायात पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री गौर ने सड़कों पर अतिक्रमण और रेत-गिट्टी का व्यापार करने वालों द्वारा अवैध तरीके से रेत-गिट्टी का संग्रहण कर बिक्री किये जाने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को साफ निर्देश दिये कि सबसे पहले रेत-गिट्टी को जप्त करें और फिर कानूनी कार्रवाई।

श्री गौर ने लोक निर्माण के कार्यपालन यंत्री को विभाग की सड़कों पर एक हफ्ते में साइन बोर्ड लगवाने को कहा। सड़कों पर जहाँ जरूरत है, वहाँ डिवाइडर बनवाने, सिग्नल और पार्किंग संकेतकों को लगाने के लिये भी कहा गया। नगर के चौराहों, तिराहों के सौंदर्यीकरण और यातायात में बाघक बड़ी रोटरी चौराहों को छोटा करने के लिये भी कहा गया।

श्री गौर ने कहा कि ट्रेफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की जरूरत है। उन्होंने स्कूल की बसों में स्पीड गवर्नर लगाने की कार्रवाई का भी सतत निरीक्षण करने के लिये कहा। बैठक में थानों में जप्त वाहनों को एक चिन्हित स्थान पर शिफ्ट करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

मंत्री श्री गौर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं सड़कों का निरीक्षण करें और देखें कि सड़कों पर कहाँ और क्या यातायात समस्याएँ हैं। उनका व्यावहारिक समझे और कार्रवाई करें। पन्द्रह दिन बाद वह फिर से की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।

श्री गौर ने कहा कि यातायात पुलिस को हाल ही में मिले 75 पुलिसकर्मी के अतिरिक्त बल को यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये तैनात करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त में सुधार हो रहा है। सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी नजर आ रही है। बैठक में बताया गया कि भोपाल रेंज क्षेत्र में आरक्षित 500 जवान के पुलिस बल में से 350 का बल भोपाल पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है।