भोपाल : गुरूवार, जनवरी 9, 2014, 20:26 IST | |
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज अयोध्या नगर थाना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीआईजी श्री डी. श्रीनिवास वर्मा सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री गौर ने रोजनामचा के पहले पृष्ठ पर औपचारिक तौर पर लिखा कि आज 9 जनवरी को अयोध्या नगर थाना शुरू किया जाता है। उन्होंने थाना की विजिटिंग पंजी पर लिखा कि पुलिस बल सद्भावना़, सक्षमता और परिश्रम से जनता के जान-माल की रक्षा करेगा। मंत्री श्री गौर ने कहा कि अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की 66 हाउसिंग कालोनियों की ढाई लाख आबादी के लिए सुरक्षा देगा। उन्होंने कहा कि 22 सदस्यीय पुलिस अमले सहित थाना की अन्य जरूरतों पर सालाना एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि थाना सुरक्षा के लिए है इसमें स्थानीय नागरिकों को भी सहयोग करना है। श्री गौर ने कहा कि पुलिस की कार्य-प्रणाली में नये जमाने के हिसाब से बदलाव लाया जायेगा। पुलिस को अधिक गतिशील बनाया जायेगा। पुलिस और जनता में सतत संवाद भी सुनिश्चित किया जायगा। पुलिस को चुस्त-दुरूस्त करने की पहल के साथ मंत्री श्री गौर ने नागरिकों से भी नियमों का पालन कर व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया में सहयोग की बात कही। |