मध्यप्रदेश में एक पत्रकार निकला कोरोना पॉजिटिव.. पूर्व CM कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में था शामिल..

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला देखने को मिल रहा है. बीते दिनों एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद अब उस लड़की के पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लड़की के पिता पेशे से पत्रकार हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 20 मार्च को हुए प्रेस कांफ्रेंस को भी अटेंड किया था. इस मामले के बाद कमलनाथ ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

इस खबर के बाद पत्रकारों समेत नेताओं में भी हड़कंप मच गया है. पत्रकार द्वारा मुलाकात किए गए सभी व्यक्तियों की का पता लगाया जा रहा है. साथ ही पत्रकार द्वारा कई लोगों के संपर्क में आने की बात कही जा रही है. मध्यप्रदेश में हालांकि यह अब तक का दूसरा मामला है. लेकिन हो सकता है कि संक्रमित पत्रकार के संपर्क में आने पहले लोगों में भी कोरोना का संक्रमण देखने को मिले.