5 जनवरी से प्रदेश में होंगे ” आओ बनाऍ मध्यप्रदेश “ सम्मेलन

प्रत्येक जिले में पहुँचेंगे मुख्यमंत्री

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 31, 2013, 18:11 IST

प्रदेश में नागरिकों को विकास में और अधिक सहभागी बनाने और प्रदेश के प्रति अपनेपन के भाव का गत तीन-चार वर्ष से काफी विस्तार हुआ है। इसी क्रम में प्रदेश में आगामी 5 जनवरी 2014 से ”आओ बनाएं मध्यप्रदेश” सम्मेलनों का जिला स्तर पर आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन में विभिन्न वर्गों की भागीदारी रहेगी। प्रदेश के सभी 51 जिलेमें ये सम्मेलन होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 11 जनवरी को उज्जैन और रतलाम और 12 जनवरी को नीमच एवं मंदसौर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा कलेक्टर्स से “आओ बनाएं मध्यप्रदेश” सम्मेलन की अवधारणा और स्वरूप के संबंध में चर्चा कर चुके हैं। मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को “आओ बनाएं मध्यप्रदेश” सम्मेलन के जिलों में व्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं। सम्मेलनों में समाज के अलग-अलग तबकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।