इंदौर. मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी के मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 591 पर पहुंच गई.
वहीं, अब इंदौर के एक क्वारंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने का मामला सामने आया है. शहर के राजेंद्र नगर इलाके के एक होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर से 5 मरीज भाग गए.
बताया जाता है कि 20 से अधिक लोगों को होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. होटल के पिछले दरवाजे से कूदकर 5 मरीज भाग गए. वहीं, मरीजों के भागने से हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मरीजों की तलाश जारी है.