विधायको के सम्मान सामारोह मे हंगामा, विजयी विधायक कर रहे है लोकसभा जीतने का दावा।

सतना

 पी.मनीष की रिपोर्ट

सतना मे कांग्रेस कार्यकर्ता औऱ पदाधिकारी पटरी से उतरते नजर आ रहें है, शायद विधान सभा चुनाव की हार से हताशा मे है, जिले की सात सीटों मे से चार मे कांग्रेस ने जीत दर्द की है, जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यालय विजयी विधायको के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था,, लेकिन चलते कार्यक्रम मे कांग्रेस के दो पदाधिकारी भाषण देने और माला पहनने को लेकर जमकर हँगामा किया, इस विवाद्सपद स्थिती के बीच करीब आधा घण्टे कार्यक्रम रुका रहा ,,काफी  समझाइस के बाद मामला शांत हुआ, तो हंगामे से किरकिरे हुए सम्मान समारोह को किसी तरह से आयोजन सम्पन्न कराया गया, इधर कार्यक्रम के दौरान अनुशासन हीनता की बात पर अध्यक्ष कार्यवाही की बात कह रहे है, वही इस अंदरुनी कलह के बात भी जीते विधायक लोकसभा अपनी झोली मे लाने की बात कह रही है।

 विधान सभा चुनाव मे सतना जिले की सात सीटों मे से कांग्रेस ने चार सीट जीती थी, चित्रकूट से प्रेम सिंह, नागौद से यादवेन्द्र सिंह, मैहर से नारायण त्रिपाठी और अमरपाटन से राजेन्द्र सिंह जीते थे, आज कांग्रेस ने इन्हीं विजयी विधायकों का सम्मान समारोह कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित किया था,, लेकिन बीच कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री उदयभान चतुर्वेदी और जिला महामंत्री केशव चौरसिया ने माला पहनने और स्वागत भाषण देने की बात पर जमकर हँगामा किया जबकि अध्यक्ष का कहना था कि कार्यक्रम परिपाटी के अनुसार ही होगा लेकिन हँगामा शांत नहीं हुआ आधा घंटा रुका रहा कार्यक्रम किसी तरह समझाइश के बाद सम्पन्न हुआ। जिले की सात मे से चार सीट जीतने के बाद कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी प्रदेश मे सरकार न बनने से इतने हताश है कि अनुशासान तोड़ते हुये हँगामा करने से भी परहेज नहीं कर रहे है , ऐसे मे कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव कैसे लड़ेगी बड़ा सवाल है कांग्रेस मे फ़ूट साफ नजर आ रही है अध्यक्ष दोनों पदाधिकारियों पर कार्यवाही का मन बना चुके है |

vlcsnap-2013-12-29-18h20m45s57

चारो जीते विधायक प्रदेश मे न सही जिले मे बहुमत होने कि बात कह अपने मुंह मिया का मिट्ठू बन रहें है और लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस कि जीत कि बात कह के दावे कर रहे है। लोकसभा मे कांग्रेस की जीत का दावा करने वाले विधायको मे अमरपाटन ने से कांग्रेस विधायक डाँ राजेन्द्र सिंह सबसे आगे है।